Haryana Assembly Elections: आप ( AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (AAP Candidate List) जारी कर दी है। सातवीं और अंतिम लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने अपनी अंतिम सूची में जगाधरी विधानसभा सीट से आदर्शपाल गुज्जर को टिकट दिया है। वहीं नूंह से राबिया किदवई और नारनौंद सीट से रणवीर सिंह लौहान को मैदान में उतारा है। सातवीं लिस्ट जारी करने के साथ ही AAP ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है।
JJP और आजाद पार्टी ने जारी की 13 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (काशी राम) ने 13 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें