Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है। पार्टी ने बची हुई 4 में से दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उकलाना विधानसभा सीट से नरेश सेलवाल को मैदान में उतारा है। वहीं नारनौंद विधानसभा सीट से जसबीर सिंह को टिकट दिया है। इसी के साथ ही कांग्रेस ने 90 में से 88 सीटों पर अब तक उम्मीदवार उतार चुकी।
दो सीटों पर ऐलान के साऱ हो गया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कुमारी सैलजा ( kumari selja) को टिकट नहीं दे रही है। क्य़ोंकि बची हुई दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों को देगी सोहना समाजवादी पार्टी को और भिवानी लेफ्ट को संभव है।
कुमारी सैलजा को टिकट नहीं देने से ये माना जा रहा है कि कुमारी सैलजा जीत की स्थिति में सीएम की रेस से बाहर हो गई हैं। सैलजा सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी कई दफे पेश कर चुकी हैं और हुड्डा खेमा इसके लिए राजी नहीं है। आखिरी राउंड में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा पर भारी पड़े और पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
Bangladesh: मुहम्मद यूनुस ने फिर दिखाई भारत को आंख, SAARC को लेकर भी कह दी बड़ी बात- Muhammad Yunus
बुधवार देर रात जारी थी पांच उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि बुधवार देर रात कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची (Congress Candidate List) जारी की थी। चौथी लिस्ट इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम थे। पार्टी ने अंबाला कैंट से परिमाल परी, पानीपत रूरल से सचिन कुंडू, नरवाना से सतबीर डुबलैन, रानियां से सर्वमित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागरा को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 81 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें