हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सात जिलों के 40 अग्निशमन बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाकी 60 बाईक भी जल्द ही शेष जिलों को सौंप दी जाएगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाइक से आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिज को बेहतर बना रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार प्रदेश में 80 मंजिला ऊंची इमारत तक आगजनी की घटना को काबू करने के लिए भी व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात शहरों में 10 मंजिला इमारत है और यहां 80 मीटर ऊंचाई के लिए फायर टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी सेक्टरों में भी फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं सरकार शिक्षण संस्थानों में भी प्राइमरी फायर फाइटिंग के संसाधनों का होना अनिवार्य करेगी।
पंचकुला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, जींद और हेड क्वार्टर से आए हुए फायर अधिकारियों से अग्निशमन व आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम और बेहतर करने पर चर्चा की और अधिकारियों से सुझाव लिए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई मांगो को भी जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने अग्निशमन व आपातकाल सर्विस के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने और अग्निशमन विभाग के मुताबिक फायर सिस्टम को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
- Skype 5 मई को हो रहा बंद, जानिए कैसे करें Microsoft Teams पर स्विच
- ये तो बड़ी खतरनाक निकली… प्राइवेट पार्ट में बोतल, फिर… मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- CG Breaking News: पहाड़ के पीछे मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या कर जलाने की आशंका
- भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में गढ़े हैं नए कीर्तिमान, CM डॉ मोहन यादव बोले- प्रदेश में बनेगी साइंस सिटी
- हाईकोर्ट की परमिशन का हो रहा था इंतजार, यहां पंचायत उपचुनाव की 81 दिनों बाद हुई मतगणना, जानें क्या रही वजह