Devendra Budhiya: बिश्नोई समाज एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की हरकतों की वजह से नहीं, बल्कि इस बार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (akhil bhartiya Bishnoi Mahasabha)के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप (Devendra Budhiya raped girl) के आरोप लगने की वजह से। हरियाणा की रहने वाली युवती ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि देवेंद्र बूड़िया ने युवती को पहले तो विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। जब उसने विरोध किया तो बूड़िया ने पहले मुझे कहा-” मेरी पहचान सलमान खान से है। तुझे मैं स्टार बना दूंगा। वह फिर भी विरोध करती रही तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 2022 में विदेश जाने की बात अपने घरवालों को बताई। 2023 में उसके पिता ने बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया से मिलवाया। बुढ़िया ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा। बूड़िया ने हमें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करते हैं। युवती को विदेश भेजने में भी मदद करेंगे। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से करवाएगा। इसके बाद चंडीगढ़ में आईईएलटीएस का कोर्स करने के लिए बुलाया।
चंडीगढ़ के होटल हयात में किया रेप
युवती ने बताया- उसके बाद देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया। जहां फरवरी 2024 में उसने चंडीगढ़ के एक होटल में युवती को नशा में दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बनाया। उसने मेरी वीडियो भी बना ली। बूड़िया ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा।
जयपुर में एडमिशन कराया, फ्लैट में गई तो रेप किया
उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक PG दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन बूड़िया का PA गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे बूड़िया से बात करनी है, आप बात करवा दो। वह मुझे लेकर बूड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लैट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ रेप किया।
सलमान खान से अच्छे संबंधों का झांसा
युवती ने आरोप लगाया कि बुढ़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह उसे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने फिर जयपुर में उसके साथ दुष्कर्म किया। नवंबर 2024 में युवती आदमपुर लौट आई। लेकिन बुढ़िया उसे लगातार फोन करके परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा।आखिरकार उसने सारी बात अपनी मां को बताई और अब वह देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान अदालत में दर्ज कर लिए गए हैं और मेडिकल प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
केस का एक पहलू ये भी
इस केस की टाइमिंग बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से भी जुड़ रही है। महासभा में अध्यक्ष बूड़िया और संरक्षक रहे पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा था। कुलदीप संरक्षक पद भी छोड़ चुके हैं। जिस आदमपुर थाने में FIR दर्ज हुई, वह कुलदीप बिश्नोई परिवार का गढ़ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक