Haryana: हरियाणा BJP में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी अंर्तकलह से जूझ रही है. बीजेपी ने वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली (Mohan Lal Badoli) ने साेमवार (10 फरवरी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. CM नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को लेकर दिए बयान पर पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज अपने बयानबाजी को लेकर इन दिनों विवादों में चल रहे है. उनके बयानबाजी पर बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर दिए बयान पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
अनिल विज जारी नोटिस में प्रदेश अध्यक्ष बड़ोली ने लिखा, ” सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. जो पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ गंभीर आरोप हैं.
मोहन लाल बडोली ने आगे कहा, ”आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है. साथ ही यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी. इस चुनावी समय में, सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए. आपकी इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
केजरीवाल की हार के बाद ममता बनर्जी का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, कहा- बंगाल में कांग्रेस का कोई…
उन्होंने कहा, ” बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित जवाब प्रस्तुत करे.”
जानें अनिल विज ने क्या कहा
बता दें कि अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज किया था. मंत्री विज ने कहा था, “नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, वह तब से लगातार ‘उड़न खटोले’ में उड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ये सिर्फ मेरी राय नहीं है, बल्कि यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक