Subhash Barala Road Accident: भाजपा (BJP) के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) जिले के सिवानी क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बीजेपी सांसद हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के दौरान लोहारू से चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर शेरपुर गांव के पास पेड़ जा टकराई।

CM आतिशी ने छुए केजरीवाल के पैरः शपथ ग्रहण के बाद सीएम ने किया ‘चरणवंदन’, बोलीं- ‘मैं, अपने बड़े भाई और राजनैतिक गुरु…’, – CM Atishi Marlena

जानकारी के मुताबिक, भिवानी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सुभाष बराला प्रचार के लिए गए थे। शाम करीब छह बजे वह शेरपुरा गांव से अपनी गाड़ी की बजाए किसी अन्य व्यक्ति से बात करने के लिए दूसरी गाड़ी में बैठ गए। उस गाड़ी में सुभाष बराला और वह चालक ही था। वह स्विफ्ट गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे थे।

11 दिन के उपवास पर डिप्टी CM पवन कल्याण: तिरुपति प्रसाद विवाद पर बोले-हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें, मैं…’, Pawan Kalyan

जब गांव से निकले तो रास्ते में बनाए ब्रेकर से पायलट गाड़ी निकल गई लेकिन जब सुभाष बराला की स्विफ्ट गाड़ी निकली तो एक ब्रेकर से वह कूदी और दूसरे ब्रेकर पर ब्रेक लगाने के बजाए चालक का पैर रेस पर दब गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साइड में पेड़ से जा टकराई।

मोदी सरकार के इस केंद्रीय मंत्री की तीन पीढ़ियों ने कभी नहीं भरा बिजली बिल, खुद किया खुलासा, कहा- ‘दादा से लेकर मैं…’,- Prataprao Jadhav

काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको तुरंत संभाला और गाड़ी से निकाल सिवानी के अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के जरिए उनको हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। निजी अस्पताल में डॉ. तरुण सपरा की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी अधीर रंजन पर कांग्रेस का चला चाबुक, बंगाल प्रदेश अध्यक्ष से हटाया, सुभांकर सरकार को मिली कमान- Adhir Ranjan Chowdhury 

कमर, गर्दन और हाथ पर लगी चोट

हादसे के दौरान सुभाष बराला को कमर, गर्दन और हाथ पर चोट लगी है। वहीं उनके कार ड्राइवर को भी कई जगह चोटें लगी है। शनिवार शाम करीब 7 बजे हादसा हुआ था। वे लोहारू विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। उनका शनिवार को आखिरी कार्यक्रम सिधनवा गांव में था।

गले लगाया, हाथ पकड़कर पूछा हालचाल फिर दोनों ने… अपने आवास पर जो बाइडेन ने PM मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, बोले- ‘जब हम बैठते हैं…’- Joe Biden Meet PM Modi

2018 में भी हादसे का शिकार हुए थे बराला

बता दें कि इससे साल 2018 में भी उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई थी। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। उस समय वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे साहू गांव के पास एक पेट्रोल-पंप का उद्घाटन कर टोहाना वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार अचानक रोड के बीच में आ गया तो उनकी कार के चालक ने गाड़ी को रोड के दूसरी तरफ उतार दिया था। इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में सुभाष बराला बाल-बाल बचे थे।

’24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू तुम्हारी …’, BJP के युवा विधायक का विवादित बयान, AIMIM भड़की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H