BSP Leader Harbilas Rajju Majra Murdered: हरियाणा (Haryana) CM नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के गृह क्षेत्र अंबाला (Ambala) के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कार में सवार होकर पहुंचे नकाबपोश चार बदमाशों ने रज्जूमाजरा की कार को रोककर दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी में बसपा नेता के सीने में 5 गोलियां लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। उनके साथ उनके 2 साथी भी घायल हुए हैं। वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सड़क पर हुए हत्याकांड ने राजनीति को गरमा दिया है।
बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक आई-20 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने हरबिलास की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और गाड़ी पर दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी।गोलियों से बचने के लिए हरबिलास और उनके साथी गाड़ी से निकलकर भागे। वे पास की दुकान की तरफ जा रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर गिरा लिया और सीने में 5 गोलियां दाग दीं। वहीं, हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नू डांग को एक गोली लगी। जबकि, उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया।
तीन मिनट में वारदात को अंजाम दिया
गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। वारदात को करीब 3 मिनट में अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को पहले सिविल अस्पताल फिर चंडीगढ़ PGI पहुंचाया, जहां हरबिलास ने दम तोड़ दिया। वहीं, साथी चुन्नू डांग की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं, सत्य का….,’ पत्र लिखकर लड़का रातों-रात हो गया गायब
घटना का वीडियो सामने आया इधर, वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया। इसमें दिख रहा है कि गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक की दुकान की तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन, यहां भी हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे। यहीं पर किराना की दुकान की सीढ़ियों के पास हमलावरों ने हरबिलास पर फायर दागे। इसके बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए भाग गए।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत- अंबाला SP
घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के SP सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। SP ने बताया है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक