हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in Promotion) को लेकर बड़ी घोषणा की है.

सीएम खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) को आरक्षण मिलेगा.

CM Manohar Lal Khattar
डीपीआर हरियाणा की ओर से जारी से जारी बयान में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.''


उधर, अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की ए और बी कैटिगरी में प्रमोशन में आरक्षण देने पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत कई विधायकों ने सीएम खट्टर के प्रति आभार जताया. हरियाणा सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कई विधायक सीएम खट्ट्रर के कार्यालय में मौजूद हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं.

Manohar-Lal-Khattar