हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in Promotion) को लेकर बड़ी घोषणा की है.
सीएम खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) को आरक्षण मिलेगा.
डीपीआर हरियाणा की ओर से जारी से जारी बयान में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.''
उधर, अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की ए और बी कैटिगरी में प्रमोशन में आरक्षण देने पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत कई विधायकों ने सीएम खट्टर के प्रति आभार जताया. हरियाणा सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कई विधायक सीएम खट्ट्रर के कार्यालय में मौजूद हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं.
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सेना की भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने की मांग
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो