CM Nayab Singh Saini On Kumari Selja: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) सांसद कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी को बीजेपी (BJP) ने बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। इसी बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने कुमारी सैलजा को भाजपा में शामिल होने का ऑफर देते हुए बड़ी बात कह दी है। सैनी ने कहा कि कुमारी सैलजा कोई छोटी-मोटी नेता नहीं हैं, वो कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं। वो दलितों की नेता हैं। अगर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की मांग की, तो उन्होंने क्या गुनाह कर दिया?
बता दें कि एक दिन पहले विगत शनिवार को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था। खट्टर ने कहा था कि बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने संग मिलाया है और उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गईं और अब तो वह घर बैठ गई हैं।
बड़ी खबरः कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर हमला, युवकों ने जमकर मचाया कोहराम, CCTV में कैद हुई वारदात
मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मुख्यमंत्री सैनी ने भी सैलजा पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस दलित विरोधी है। कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती। अगर कोई दलित नेता कांग्रेस में आगे बढ़ना चाहता है, तो कांग्रेस उसे कुचल देती है। कुमारी सैलजा कोई छोटी-मोटी नेता नहीं हैं, वो कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं, दलितों की नेता हैं। इसलिए अगर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की मांग की, तो उन्होंने क्या गुनाह कर दिया?”
सीएम सैनी ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में फंसी हुई है। वो परिवारवाद से आगे नहीं सोचते. जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी परिवारवाद में फंसे हुए हैं, वैसे ही भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे यहां परिवारवाद में फंसे हुए हैं। वो उससे आगे नहीं सोचते. उनसे ऊपर अगर कोई सोचता है तो उसे कुचल दिया जाएगा। ये कांग्रेस की निति है दलितों का तो सम्मान नहीं है और उसको अपमानित किया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस को कहीं ले डूबे न सैलजा टेंशन
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में वापसी का दम भर रही कांग्रेस (Congress) के लिए ‘सैलजा टेंशन’ रास्ते का रोड़ा बन सकती है। कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा नाराज पार्टी से नाराज है। सैलजा को विस चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी। हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) कैंप को ज्यादा तरजीह मिलने के कारण सैलजा को टिकट नहीं मिला था। दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव की खबरें भी जगजाहिर हो चुकी है।
कुमारी सैलजा ने आठ दिनों से कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है। हालांकि इस दौरान वो रोज अपने समर्थकों से मिल रही हैं। सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर लगातार आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें