जैसे-जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा रहे हैं. भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए नायब सिंह सैनी को चेहरा घोषित किया है, जिनके कंधों पर पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी है.

हाल ही में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हम हर चुनाव पूरी मेहनत से लड़ते हैं और इस बार भी ऐसा ही करेंगे.

इजराइल के दुश्मन देश फिलिस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले PM मोदी, समर्थन का दिया भरोसा

एक इंटरव्यू में जब हरियाणा में बीजेपी की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में बिना भेदभाव के विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास सौ लोग आते हैं, तो 50 के काम हो जाते हैं और बाकी 50 का काम पेंडिंग रहता है, जिसे हम बाद में पूरा करेंगे. जनता भी यह समझती है कि हम नीयत से काम करते हैं.

जनता तीसरी बार भाजपा को क्यों चुनेगी?

सैनी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में क्षेत्र या जातिवाद का भेदभाव किए बिना विकास कार्य किए हैं. अगर भाजपा और कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल की तुलना की जाए तो भाजपा सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का रहा है. सड़कों के निर्माण से लेकर हर जिले को फोरलेन से जोड़ने तक, हमने राज्य में व्यापक बुनियादी ढांचे का विकास किया है. आयुष्मान-चिरायु कार्ड योजना के माध्यम से एक करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे गरीब तबके को इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है.

शहबाज शरीफ सरकार ने भारत के भगोड़ा जाकिर नाइक को दिया न्योता , पाकिस्तानी शहरों में देगा पब्लिक लेक्चर

सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने हरियाणा के गरीबों को 100 गज के प्लॉट देने का वादा किया था, लेकिन न तो लोगों को प्लॉट के कागजात मिले और न ही कब्जा. भाजपा सरकार ने इन लोगों को चिन्हित कर प्लॉट के कागज और कब्जा दिया है. मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने 14 शहरों में 15,630 परिवारों को 30 गज के प्लॉट दिए हैं.

एंटी-इनकम्बेंसी और लोकसभा चुनाव में हार पर सैनी की प्रतिक्रिया

लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर भाजपा की हार और एंटी-इनकम्बेंसी के सवाल पर सैनी ने कहा कि हमारी नीयत पर कोई सवाल नहीं है. कांग्रेस के समय जनता की सुनवाई नहीं होती थी, लोग बस भटकते रहते थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई एंटी-इनकम्बेंसी नहीं थी, बल्कि एक झूठ फैलाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में झूठी स्क्रिप्ट लिखकर जनता को गुमराह किया, लेकिन उनके वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं.

आतिशी आज संभालेंगी दिल्ली मुख्यमंत्री का पदभार

अग्निवीर योजना पर सैनी का बयान

अग्निवीर योजना के सवाल पर सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत नौकरियों में 10% आरक्षण को मंजूरी दी है. साथ ही, जो अग्निवीर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहेंगे, उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. जब फेरबदल को लेकर सवाल किया गया तो सैनी ने कहा कि समय के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे और जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा.