पानीपत शहरी विधानसभा के चुनाव को रोकने के लिए कांग्रेस एजेंट ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस एजेंट का आरोप है कि मशीनों में धांधली हुई है, जिसमें बैटरी 99% से अधिक थीं और बीजेपी के 65% से अधिक वोट दिखाए गए थे, इसलिए काउंटिंग रोक दी गई. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र शाह काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे थे.

पानीपत की समालखा सीट पर कांटे की टक्कर

महेंद्रगढ़ सीट पर 3 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह 1652 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पानीपत की समालखा विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त मिली है. भाजपा के मनमोहन भड़ाना 334 वोटों से आगे हो गए. तीसरे राउंड में मनमोहन भड़ाना ने 18349 जबकि कांग्रेस के धर्म सिंह छोकर को 18015 वोट मिले हैं.

कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट पर चार राउंड पूरे. भाजपा के जयभगवान शर्मा डीडी को 15548 वोट तो कांग्रेस के मनदीप चट्ठा को 19073 वोट मिले हैं. कांग्रेस आगे चल रही है.

बावल विधानसभा सीट पर पांच राउंड पूरे. भाजपा के डॉ कृष्ण कुमार को 5999 वोट मिले. कांग्रेस के डॉक्टर एमएल रंगा को 3660 मिले. डॉ कृष्ण कुमार 2339 वोटों से आगे.