हरियाणा में कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में वापसी करती दिख रही है. पार्टी राज्य के 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब 36 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर CM नायब सैनी को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है. एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा था. असल नतीजे बिल्कुल उलट हैं.

जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां में करारी हार मिली है, जहां वे छठे स्थान पर रहे. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में सिर्फ 39 वोटों का अंतर था. बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने 48788 वोटों से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ने 48749 वोटों से जीत हासिल की. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए.

तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघड़िया रहे, जिन्होंने 31273 वोट प्राप्त किए. निर्दलीय उम्मीदवार विकास ने 13421 वोट प्राप्त किए, जबकि दुष्यंत चौटाला ने 7920 वोट प्राप्त किए.

हरियाणा में सीएम कब लेंगे शपथ, सामने आई तारीख

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के नए सीएम की शपथ 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन हो सकती है. अभी तक संभावित मंत्रिमंडल फाइनल करके तारीख तय होगी लेकिन शपथ 12 तारीख को हो सकती है.

PM मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया – नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं… ये सारा काम प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं… पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है.’

हरियाणा की 10 हॉट सीटें: कहीं पोता ने दादा को हराया, तो कहीं बहन ने भाई को हराया

    लाडवा सीट: सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह को 16054 वोटों से हराया.

    गढ़ी-सांपला सीट: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71465 वोट से चुनाव जीत गए हैं.

    ऐलनाबाद सीट: इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला 15 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल ने जीत दर्ज की है.

    हिसार सीट: देश की सबसे अमीर महिला प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने 18941 वोटों से जीत दर्ज की है.

    तोशाम सीट: बंसीलाल के पोते और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी तोशाम सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बंसीलाल की पोती और भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने हराया.

    होडल सीट: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल सीट से हारे गए हैं.

    उचाना कलां सीट: भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने सिर्फ 39 वोट से जीत दर्ज की है. देवेंद्र ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को हराया.

    अंबाला कैंट सीट: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने 7277 वोटों से जीत दर्ज की है. विज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को हराया.

    सिरसा सीट: हलोपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के गोकुल सेतिया ने 7234 वोटों से हराया.

    रानिया सीट: निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत चौटाला को रिश्ते में उनके ही पौते और इनलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने हराया.