Acharya Pramod Krishnam On Rahul Gandhi & Haryana Elction Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Haryana-J&K Election Result) के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में बीजेपी (BJP) ने रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। हरियाणा के गठन के बाद से अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बना सकी है। बीजेपी के खिलाफ माहौल बनने के बाद भी कांग्रेस और राहुल गांधी उसे जीत में नहीं भूना सके। इसी बीच कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर करारा निशाना साधा है। कृष्णम ने राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पनौती (Panauti) बना दिया है।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“राम मन्दिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले।

इजरायल ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया, जेरूसलम से दिल्ली तक मच गया कोहराम- Israel On Jammu and Kashmir Map

बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय नाच गाना हो रहा था। राहुल गांधी के इस बयान साधु-संतों ने भी आपत्ति जताई थी।

अयोध्या हारने वाली BJP पर नवरात्रि में बरसी माता रानी की कृपा, श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दर्ज की भारी जीत- Shri Mata Vaishno Devi Seat Result

श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती

वहीं जम्मू-कश्मीर के सबसे हॉट श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट (फैजाबाद) हारने और उत्तराखंड उपचुनाव में बद्रीनाथ धाम वाला सीट हारने के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे थे। हालांकि नवरात्रि में माता वैष्णो देवी ने भाजपा को आशीर्वाद के रूप में जीत प्रदान की।

‘मल्लिकार्जुन खरगे पता दें, वो जलेबी मैं…’, हरियाणा के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज- Giriraj Singh On Jalebi 

बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा (Baldev Raj Sharma) ने निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर रहे को 2.381 वोटों से हराया। बलदेव को 13,753 वोट मिले। वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर को 11372 वोट मिले। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H