Haryana Election Result: हरियाणा में BJP रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा चुनाव (Haryana election) में बीजेपी सुनामी ऐसी आई कि कांग्रेस (Congress) दूर बह गई। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता बना ली। वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीट पर सिमत कर रह गई। हालांकि सत्ता में आने के बाद भी भाजपा का हरियाणा में खेल जारी है। राज्य में सरकार बनाने से पहले ही बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़ गई है। जी हां.. चुनाव में जीतकर आए तीन निर्दलीय विधायक (Independent MLA) ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 51 पहुंच गई है। इससे राज्य में भाजपा और मजबूत हुई है।
हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन देंगे। देवेंद्र कादयान, सावित्री जिंदल और राजेश जून बीजेपी में शामिल होंगे। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हिसार सीट से ताल ठोकी थी। उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की है। तीनों निर्दलीय विधायक आज धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर भाजपा में शामिल होने की बात कही।
शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज
इधर कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज हो गई है। फिलहाल शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं हुई है। 12 अक्टूबर के बाद शपथ हो सकता है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सैनी 12 अक्टूबर को विजय़ादशमी के दिन शपथ ले सकते हैं।
पीएम मोदी ने मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जीत पर सैनी को बधाई दी। पीएम मोदी ने सैनी के साथ मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा कि- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।
जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता हैः नायब सिंह सैनी
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ गरीबों को भी मिल रहा है। उनको देश के लोग प्यार करते हैं. इसी वजह से बीजेपी आई है। सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। उनसे मुलाकात हुई है। मैंने उनको बताया है कि आपको हरियाणा वाले बहुत प्यार करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें