Haryana Vidhan Sabha Results: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। BJP को बहुमत मिल गया है। वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।
इससे पहले शुरुआती एक घंटे के रुझान में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही थी। फिलहाल अभी कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। रुआती रुझानों में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस दफ्तर में जलेबी और लड्डू बांटने का सिलसिला शुरू हो गया था। जबरदस्त बहुमत मिलता देख कांग्रेस मुख्यालय में कार्य़कर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में जलेबी और लड्डू बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगारों के साथ जश्न मना रहे हैं।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की स्पष्ट बहुत की सरकार बन रही है। जिस प्रकार से रुझान दिख रहे है, हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। विकास की राह पर चलने वाली डबल इंजन की सरकार बनाने का हरियाणा की जनता ने निर्णय लिया है।
वहीं जम्मू कश्मीर के नतीजों पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में समय बीतने के साथ परिणाम में अंतर आएगा। जम्मू कश्मीर में मतगणना बढ़ने के साथ बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे, थोड़ा इंतजार कीजिए।
सीटों की काउंटिंग के बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे तक, बीजेपी 48 सीटों पर, कांग्रेस 34 सीटों पर, इंडियन नेशनल लोकदल 1 सीट पर, बसपा 1 सीट पर और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.
साथ ही, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि गिनती आगे बढ़ने पर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम 60 से अधिक सीटें जीतेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें