Haryana Election Results: हरियाणा में BJP रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा चुनाव (Haryana election) में बीजेपी सुनामी ऐसी आई कि कांग्रेस (Congress) दूर बह गई। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता बना ली। वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीट पर सिमत कर रह गई। हालांकि बीजेपी के सुनामी में भी राज्य के कई मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। CM नायब सैनी (Nayab Singh Saini) के 10 में से आठ मंत्री को हार (Eight ministers lost election) का स्वाद चखना पड़ा। यहां तक की विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव हार गए।
CM नायब सैनी मंत्रिमंडल के सिर्फ दो मंत्री अपना चुनाव जीत सके। जीतने वाले मंत्रियों में पानीपत ग्रामीण सीट से राज्यमंत्री महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शामिल हैं।
हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के दावे के बावजूद बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, लेकिन आठ मंत्रियों की हार बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इनमें रानियां सीटे से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल हैं, जिनका बीजेपी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।
Jalebi: बीजेपी ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, साथ में लिखा एक पैगाम, जानें कितनी है कीमत?
जिन आठ मंत्रियों की हार हुई है, वो हैं-
ज्ञानचंद गुप्ता (स्पीकर)- पंचकूला
सुभाष सुधा- थानेसर
संजय सिंह- नूंह
असीम गोयल- अंबाला सिटी
कमल गुप्ता- हिसार
कंवर पाल- जगाधरी
जेपी दलाल- लोहारू
अभे सिंह यादव- नांगल चौधरी
रणजीत सिंह चौटाला- रानियां (निर्दलीय)
सीएम नायब सैनी के इन मंत्रियों को मिली हार
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी पंचकूला सीट पर कांग्रेस के चंदर मोहन ने हरा दिया। इसके अलावा, बीजेपी के सुभाष सुधा को थानेसर में कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने तीन हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया था। नूंह में बीजेपी के संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे। ये सीट कांग्रेस के आफताब अहदम ने INLD उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त देकर जीती है। सीएम सैनी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता असीम गोयल भी अंबाला सिटी सीट से हार गए। कांग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा ने उन्हें 11,131 मतों से हराया।
हिसार-लोहारू और नांगल चौधरी भी हारी बीजेपी
हिसार में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर आकर हार गए। यहां से निर्दलीय उम्मीदार सावित्री जिंदल को बड़ी जीत मिली, जिन्होंने कांग्रेस के राम निवास रारा को हराया। इसके अलावा, जगाधरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल को कांग्रेस के अकरम खान के हाथों हार मिली। लोहारू में जय प्रकाश दलाल को कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर फरटिया ने महज 792 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, बीजेपी के अभे सिंह यादव को नांगल चौधरी सीट से कांग्रेस की मंजू चौधरी ने हरा दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें