Haryana Election Results: हरियाणा में BJP रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा चुनाव (Haryana election) में बीजेपी सुनामी ऐसी आई कि कांग्रेस (Congress) दूर बह गई। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता बना ली। वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीट पर सिमत कर रह गई। हालांकि बीजेपी के सुनामी में भी राज्य के कई मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। CM नायब सैनी (Nayab Singh Saini) के 10 में से आठ मंत्री को हार (Eight ministers lost election) का स्वाद चखना पड़ा। यहां तक की विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव हार गए।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

CM नायब सैनी मंत्रिमंडल के सिर्फ दो मंत्री अपना चुनाव जीत सके। जीतने वाले मंत्रियों में पानीपत ग्रामीण सीट से राज्यमंत्री महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शामिल हैं।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के दावे के बावजूद बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, लेकिन आठ मंत्रियों की हार बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इनमें रानियां सीटे से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल हैं, जिनका बीजेपी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।

Jalebi: बीजेपी ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, साथ में लिखा एक पैगाम, जानें कितनी है कीमत?

जिन आठ मंत्रियों की हार हुई है, वो हैं-
ज्ञानचंद गुप्ता (स्पीकर)- पंचकूला
सुभाष सुधा- थानेसर
संजय सिंह- नूंह
असीम गोयल- अंबाला सिटी
कमल गुप्ता- हिसार
कंवर पाल- जगाधरी
जेपी दलाल- लोहारू
अभे सिंह यादव- नांगल चौधरी
रणजीत सिंह चौटाला- रानियां (निर्दलीय)

ED Raid: लालू यादव के करीबी राजद नेता अरुण यादव पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 करोड़ की संपत्ति की जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला

सीएम नायब सैनी के इन मंत्रियों को मिली हार
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी पंचकूला सीट पर कांग्रेस के चंदर मोहन ने हरा दिया। इसके अलावा, बीजेपी के सुभाष सुधा को थानेसर में कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने तीन हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया था। नूंह में बीजेपी के संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे। ये सीट कांग्रेस के आफताब अहदम ने INLD उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त देकर जीती है। सीएम सैनी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता असीम गोयल भी अंबाला सिटी सीट से हार गए। कांग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा ने उन्हें 11,131 मतों से हराया।

इजरायल ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया, जेरूसलम से दिल्ली तक मच गया कोहराम- Israel On Jammu and Kashmir Map

हिसार-लोहारू और नांगल चौधरी भी हारी बीजेपी
हिसार में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर आकर हार गए। यहां से निर्दलीय उम्मीदार सावित्री जिंदल को बड़ी जीत मिली, जिन्होंने कांग्रेस के राम निवास रारा को हराया। इसके अलावा, जगाधरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल को कांग्रेस के अकरम खान के हाथों हार मिली। लोहारू में जय प्रकाश दलाल को कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर फरटिया ने महज 792 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, बीजेपी के अभे सिंह यादव को नांगल चौधरी सीट से कांग्रेस की मंजू चौधरी ने हरा दिया है। 

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H