Ashok Tanwar Join Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के प्रचार के अंतिम दिन BJP को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता अशोक तंवर ने फिर से कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से चंद घंटे पहले अशोक तंवर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुनावी रैली में पहुंचकर कांग्रेस में घर वापसी की। तंवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ महज 8 महीने में छोड़ते हुए फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। हीं चंद घंटे तक पहले तंवर बेजपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसके बाद हरियाणा में बीजेपी के लिए हालात बदल गए, जज्बात बदल गए।

‘वीर सावरकर ब्राह्मण थे लेकिन गोमांस खाते थे…’, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का सनसनीखेज दावा, देश की राजनीति में मचा बवाल- Vinayak Damodar Savarkar

कांग्रेस ने अशोक तंवर के राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने, पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। पार्टी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक की आवाज उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से  लड़ाई लड़ी है।

CM Yogi Viral Video: सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन लोगों को बताया चण्ड, मुण्ड और महिषासुर… हरियाणा में इनपर चलाए ‘शब्दों के बाण’

कांग्रेस ने आगे लिखा कि- हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। दलितों के हक की लड़ाई को आपके आने से और मजबूती मिलेगी। कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

‘देश के कोने-कोने में बाबर है, उन्हें मारकर निकालना है…’, हरियाणा में हिमंत बिस्वा सरमा बोले- बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने देंगे- Himanta Biswa Sarma

एक घंटे पहले तक बीजेपी के साथ थे

खास बात यह है कि अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल होने से एक घंटे पहले तक बीजेपी के नेताओं के साथ सफीदों (जींद) में चुनावी रैली कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर बीजेपी नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनने का दावा भी किया था।

‘देश के पिता नहीं…’, महात्मा गांधी पर कंगना रनौत के पोस्ट ने सियासी गलियारे में मचाया बवाल- Kangana Ranaut

उन्होंने पोस्ट कर कहा, “नलवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रणधीर परिहार के पक्ष में गत दिवस आयोजित रैली को संबोधित किया। रणधीर जी भारी मतों से जीतेंगे और तीसरी बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

पत्नी करती थी मना फिर भी बनाता था संबंध, कोर्ट में देखा तो जज के सामने कहने लगा ‘दीदी’… पढ़े ये अनोखी कहानी वाली खबर

हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं तंवर

हरियाणा के तेज तर्रार युवा नेताओं में गिने जाने वाले अशोक तंवर हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह सिरसा से लोकसभा सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रहे हैं। तंवर भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H