Ashok Tanwar Join Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के प्रचार के अंतिम दिन BJP को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता अशोक तंवर ने फिर से कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से चंद घंटे पहले अशोक तंवर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुनावी रैली में पहुंचकर कांग्रेस में घर वापसी की। तंवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ महज 8 महीने में छोड़ते हुए फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। हीं चंद घंटे तक पहले तंवर बेजपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसके बाद हरियाणा में बीजेपी के लिए हालात बदल गए, जज्बात बदल गए।
कांग्रेस ने अशोक तंवर के राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने, पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। पार्टी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक की आवाज उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है।
कांग्रेस ने आगे लिखा कि- हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। दलितों के हक की लड़ाई को आपके आने से और मजबूती मिलेगी। कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
एक घंटे पहले तक बीजेपी के साथ थे
खास बात यह है कि अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल होने से एक घंटे पहले तक बीजेपी के नेताओं के साथ सफीदों (जींद) में चुनावी रैली कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर बीजेपी नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनने का दावा भी किया था।
उन्होंने पोस्ट कर कहा, “नलवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रणधीर परिहार के पक्ष में गत दिवस आयोजित रैली को संबोधित किया। रणधीर जी भारी मतों से जीतेंगे और तीसरी बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं तंवर
हरियाणा के तेज तर्रार युवा नेताओं में गिने जाने वाले अशोक तंवर हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह सिरसा से लोकसभा सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रहे हैं। तंवर भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें