BJP Muslim Candidates: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Haryana-J&K Election Result) के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में बीजेपी (BJP) ने रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। हरियाणा में भाजपा की ऐसी सुनामी आई कि कांग्रेस तास के पत्ते की तरह बह गई। तमाम राजनीतिक विशेषज्ञों और एक्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हुए और सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। हरियाणा के गठन के बाद से अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बना सकी है। वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन 15 साल बाद सरकार बनाने जा रहा है।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भाजपा ने 27 मुस्लिम उम्मीदवार (BJP Muslim Candidates) को उतारा, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा। इन उम्मीदवारों के परिणामों पर भी नडर डालते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम की। हरियाणा में भाजपा ने बड़ा कदम उठाते हुए दो मुसलमान प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। भाजपा ने एजाज खान को पुनहाना से चुनावी रण में उतारा था तो वहीं नसीम अहमद को फिरोजपुर झिरका से टिकट दिया था। यह दोनों ही सीट ऐसी है जहां पर कांग्रेस ने भी मुस्लिम कैंडिडेट को मैदान में उतारा था। पुनहाना से एजाज खान कांग्रेस के मोहम्मद इलियास से हार गए। वहीं फिरोजपुर झिरका के नसीम अहमद भी कांग्रेस के मामन खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यानी हरियाणा में भाजपा ने दो मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा किया था, जिसमें दोनों को हार का सामना करना पड़ा।
इस सीट पर भाजपा को मिले सबसे कम वोट
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने कई सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा था, लेकिन पार्टी को यहां पर करारी हार भी मिली। एक तो सीट ऐसी भी है जहां पर भाजपा को सिर्फ 957 वोट ही मिले। भाजपा ने अनंतनाग विधानसभा सीट से सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन को टिकट दिया, जो कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद से पीछे थे और सातवें नंबर पर रहे।
इन सीटों पर हारे भाजपा प्रत्याशी
अनंतनाग पश्चिम सीट से भाजपा ने मोहम्मद रफीक वानी को मैदान में उतारा था, लेकिन यह नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल मजीद भट से हार गए। पंपोर से भाजपा ने सैयद शौकत गयूर इंदराबी को मैदान में उतारा था, जो जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी से चुनाव हार गए। वहीं पंपोर से भाजपा उम्मीदवार को मात्र 957 वोट मिले। शोपियां में भाजपा ने जावेद अहमद कादरी को मैदान में उतर जो निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले से हार गए। राजपोरा से भाजपा ने अर्शीद अहमद भट्ट को मैदान में उतारा. इनको मात्र 5584 वोट मिले।
इंदरवल और बनिहाल में भी मिली हार
श्रीगुफवाड़ा -बिजबेहरा से भाजपा ने सोफी युसूफ को मैदान में उतारा, जो नेशनल कांफ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी से चुनाव हार गए। भाजपा ने इंदरवल से तारक हुसैन को मैदान में उतारा, इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। बनिहाल से भाजपा ने मोहम्मद सलीम भट को प्रत्याशी बनाया था यहां पर उन्हें सज्जाद शाहीन से हार का सामना करना पड़ा।
जम्मू-कश्मीर
10 साल बाद जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हुए तो पार्टी ने 1-2 नहीं कुल 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 62 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 25 मुस्लिम उम्मीदवार थे, यानी 40.30%. मुस्लिम बीजेपी उम्मीदवारों वाली सीटें हैं:
कुपवाड़ा (जिला)
- करनाह: मोहम्मद इदरीस करनाही (11321 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
- हंदवाड़ा: गुलाम मोहम्मद मीर (28062 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
बांदीपोरा
- सोनावरी: अब्दुल रशीद खान (30511 वोटों से हारकर 10 नंबर पर)
- बांदीपोरा: नासिर अहमद लोन (19195 वोटों से हारकर 12 नंबर पर)
- गुरेज: फकीर मोहम्मद खान (1132 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)
श्रीनगर
- लाल चौक: इंजीनियर ऐजाज़ हुसैन (13450 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
- चनापोरा: हिलाल अहमद वानी (12995 वोटों से हारकर 4 नंबर पर)
- ईदगाह: आरिफ माजिद (7221 वोटों से हारकर 8 नंबर पर)
बडगाम
- खान साहब: अली मोहम्मद मीर (31620 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
- चरार-ए-शरीफ: जाहिद हुसैन (34178 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
पुलवामा
- पंपोर: सैयद शौकत गयूर अंद्राबी (14131 वोटों से हारकर 8 नंबर पर)
- राजपोरा: अर्शीद भट्ट (20043 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
शोपियां
- शोपियां: जावेद अहमद कादरी (7218 वोटों से हारकर 4 नंबर पर)
अनंतनाग
- कोकेरनाग (ST): रोशन हुसैन गुज्जर (13776 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)
- अनंतनाग पश्चिम: मोहम्मद रफीक वानी (18561 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
- अनंतनाग: सैयद वजाहत (5171 वोटों से हारकर 7 नंबर पर)
- श्रीगुफवारा-बिजबेहरा: सोफी यूसुफ (29583 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
किश्तवाड़
- इंदरवाल: तारिक हुसैन कीन ( 4645 वोटों से हारकर 4 नंबर पर)
रामबाण
- बनिहाल: सलीम भट्ट (10914 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
रायासी
- गुलाबगढ़: मोहम्मद अकरम चौधरी (16726 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
राजौरी
- बुद्धल (ST): चौधरी जुल्फिकार अली (18908 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)
- थन्नामंडी (ST): मोहम्मद इक़बाल मलिक (6179 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)
पूंछ
- सुरनकोट (ST): सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी (10428 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)
- पुंछ हवेली: चौधरी अब्दुल गनी (20879 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)
- मेंढर (ST): मुर्तजा खान (14906 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें