Haryana Mass Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला (Panchkula Suicide Case) से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर-27 में देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या (committed suicide by consuming poison) कर ली। बताया जाता है कि सभी का शव सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला। परिवार के सभी सदस्य देहरादून से पंचकूला बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनने पहुंचे थे। वापस लौटने के दौरान सेक्टर 27 कार में ही सभी ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। परिवार भारी कर्ज में डूबा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पंचकूला की डीसीपी हिमांद्री कौशिक, डीसीपी क्राइम अमित दहिया व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम और एसएफएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। प्राइवेट अस्पताल में खड़ी मृतक परिवार की उत्तराखंड नंबर वाली कार का भी मुआयना किया।
‘बांग्लादेश से न पत्नियां खरीदकर लाओ, न डेटिंग-शादी करो…’, चीन के अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया। मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है। पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं।
भारी कर्ज से परेशान हो उठाया कदम
परिवार पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि प्रवीन मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ समय पहले उन्होंने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था। उसमें भी उनको घाटा हुआ। कर्ज से परेशान होकर परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई हैं।
बिजनेस में हो गया था घाटा
पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि प्रणीण ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने अपने बिजनेस में खूब पैसा लगाया था, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। ऐसे में बिजनेस में आए घाटे की वजह से प्रवीण का परिवार बुरी तरह से कर्ज में डूब गया था। उनके परिवार का गुजारा भी बेहद मुश्किल हो गया था। इसलिए परिवार ने खुदकुशी कर ली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक