Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस (Haryana police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जींद जिले के जुलाना में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित तौर पर ‘जान से मारने की धमकी’ देने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान जींद जिले के देवरार निवासी अजमेर के रूप में हुई है।

राहुल गांधी से छिन जाएगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी! BJP के दावे ने कांग्रेस की बढ़ाई बेचैनी, ये है पूरा मामला- BJP Big Claims On Rahul Gandhi

जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया, “जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, एफआईआर दर्ज कर अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धमकी देने, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

रामलीला करते समय ‘कुंभकर्ण’ को मंच पर आया हार्ट अटैक, हमेशा के लिए ‘सो गया’- Kumbhakarna Death in Ramlila

दरअसल पूरा मामला 8 अक्टूबर को हरियाणा चुनाव रिजल्ट के दिन का है। व्हाट्सऐप ग्रुप ‘सोमबीर राठी जुलाना हलका’ नाम से बनाए ग्रुप में लिखा कि जो भी हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा। जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। शिकायत के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि अजमेर के गांव देवराड़ निवासी ने यह धमकी भरा मैसेज भेजा था।

बाबा सिद्दीकी ने शाहरुख-सलमान खान की दुश्मनी खत्म करवाई थी, लग्जरी गाड़ियों-जूलरी का था शौक, जानें कितनी थी नेटवर्थ- Baba Siddique Murder Case

 जानकारी के मुताबिक, शख्स ने शराब के नशे में ग्रुप में यह बात लिखी है। होश में आने के बाद उन्होंने मैसेज डिलीट कर दिया और अपनी गलती भी मान ली। गिरफ्तार आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की सामने आई तस्वीर, UP-हरियाणा से निकला कनेक्शन

सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट के दर्ज की है जीत

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से जीत दर्ज की हैष उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह को चुनाव में हराया है। मेवा सिंह ने शुरुआत में सीएम सैनी को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, सीएम सैनी उनसे काफी आगे चले गए। सीएम सैनी को जहां 70,177 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के मेवा सिंह 54,123 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।

BREAKING : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे सैनी

हरियाणा में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H