शब्बीर अहमद, भोपाल। हरियाणा में मध्य प्रदेश एटीएस की टीम पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं एडीजी इंटेलिजेंस ने 9 सदस्यों को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी है। फिलहाल ज्यूडिशियल जांच जारी है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर बिहार निवासी हिमांशु (23) की मौत हो गई थी। वह मध्य प्रदेश टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। जिससे मध्य प्रदेश एटीएस की टीम पूछताछ कर रही थी। मृतक हिमांशु के परिजन ने एमपी एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था।
इस मामले में मध्यप्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। हिमांशु के परिजनों की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने एमपी एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। साथ ही हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। इधर, लापरवाही के कारण हिरासत में मौत के मामले में एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख ने एटीएस टीम में शामिल नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं।
MP ATS ने किया ये दावा
एमपी एटीएस ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में गया था। जहां से वह नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक