हरियाणा के अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया का बीती 18 मई को निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अब कटारिया के निधन के बाद अंबाला सीट पर उपचुनाव (by-election) होने के कयास लगाए जाने लगे है.
लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर अंबाला लोकसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है, जिसमें में अब करीब एक साल का समय बचा है. ऐसे में अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं, ये फिलहाल चुनाव आयोग तय करेगा.
आपको बता दें कि रतनलाल कटारिया ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी और अंबाला से सांसद चुने गए थे. वे 16वीं लोकसभा के सद्स्य थे. कटारिया को बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अंबाला लोकसभा सीट से 2019 के चुनावों में कुल 6 लाख 12 हजार 121 वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राज कुमार बाल्मीकि को हराया था. इससे पहले भी कटारिया अंबाला से सांसद चुने गए थे. वे 13वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. इसके अलावा रतनलाल कटारिया 7 जुलाई 2021 तक जल शक्ति मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में काम किया था.
अगर अंबाला सीट पर उपचुनाव हुए तो किसे मिलेगी टिकट
अंबाला लोकसभा सीट पर अगर उपचुनाव होंगे तो किसे टिकट मिलेगी इसको लेकर भी अब चर्चाएं होनी शुरू हो गई है. रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्तों कटारिया को बीजेपी टिकट दे सकती है. इसकी चर्चाएं भी राजनीतिक गलियारों में है. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, बीजेपी के प्रवक्ता सुदेश कटारिया और अनिल धंतौली का नाम भी चर्चाओं में है. बीजेपी किसपर अपना दांव खेलेगी अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल देखना यह होगा कि अंबाला लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है.
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
- MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
- खूबसूरती बनी जान की दुश्मन : वायरल गर्ल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, कई लोगों ने दी थी धमकी
- Delhi में Nursery Admission की पहली लिस्ट जारी, 10 दिन के भीतर जमा करना होगा दस्तावेज, फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट, देखें पूरा शेड्यूल