Saini Cabinet: हरियाणा चुनाव (Haryana) में बीजेपी (BJP) लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद सरकार बनाने जा रही है। कार्य़वाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में सैनी कैबिनेट की तैयारी भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा की सैनी कैबिनेट में ‘नारी शक्ति’ की झलक देखने को मिलेगी। कैबिनेट में 4 महिला विधायकों को जगह मिल सकती है।

बदनामी ने बचने पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम… पति के साथ बिना कंडोम के बनाया संबंध, देना चाहती थी ये खतरनाक बीमारी, हैरान कर देगा पूरा मामला

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट मंत्री की रेस में देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल के अलावा अटेली से विधायक आरती राव, तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी और राई से विधायक कृष्णा गहलावत कैबिनेट में शामिल होने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

‘बिहार में सेमीकंडक्टर की कंपनी खोलना जीवन का सबसे बुरा फैसला…’ कंपनी के CEO का पोस्ट वायरल, शासन-प्रशासन पर लगाए ये आरोप

सावित्री जिंदल भाजपा से बगावत कर जीती (Savitri Jindal)

बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनावों में 13 महिला विधायक चुनी गई हैं, जिसमें से 5 बीजेपी की हैं। इसके अलावा हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है। सावित्री जिंदल ने भाजपा से टिकट नहीं मिलनने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ी थी।

भारत पर कनाडा का आरोप कहीं पीएम जस्टिन ट्रूडो की ही कब्र न खोद दे… अपने ही प्रधानमंत्री पर बरसे कनाडाई, ईरानी पत्रकार ने भी घेरा- India-Canada Relation

प्रभावशाली बनिया समुदाय से आने वाली सावित्री के पति की 2005 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 2005 में उन्होंने पहली बार उपचुनाव जीता थी। वे हुड्डा सरकार में 2 बार मंत्री भी रह चुकीं है। हिसार सीट पर उनका खासा प्रभाव माना जाता है।

‘मेरी दाढ़ी को हल्के में मत लेना, इसने महाविकास अघाड़ी की नैया को डुबोने का…’, महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा से पहले एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव भी रेस में (Arti Singh Rao )
अटेली से विधायक आरती राव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं। उन्होंने अटेली सीट पर बसपा के अत्तर लाल को 3085 वोटों से मात दी थी। राव को 57737 वोट मिले थे। वहीं, बसपा प्रत्याशी को 54652 वोट मिले। इसके अलावा कांग्रेस की अनीता यादव 30037 वोटों के साथ तीसरे नंबर रही थी। आरती राव के पिता राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा में एक प्रमुख प्रभावशाली ताकत रखते हैं। वे कई मौकों पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी कर चुके हैं। ऐसे में आरती राव के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग की जा रही है।

महाराष्ट्र-झारखंड की चुनाव तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र में सिंगल फेज में हो सकती है वोटिंग- Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Dates

हुड्डा के गढ़ में गहलावत ने जीता चुनाव (Krishna Gahlawat)
वहीं राई विधानसभा सीट पर कृष्णा गहलावत ने जीत दर्ज की है। ये सीट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानी जाती है। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के जय भगवान अंतिल को 4673 वोटों से हराया है। गहलावत को 64614 वोटों मिले थे, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 59941 वोट मिले। जाट समुदाय से आने वाली कृष्णा गहलावत 1996 में बंसीलाल सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।

कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर… पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए कई गंभीर आरोप, इधर विदेश मंत्री ने भी दिखाया बड़बोलापन- India-Canada Tension

श्रुति चौधरी का भाई से था मुकाबला ( (Shruti Choudhry)
तोशाम विधानसभा सीट पर बीजेपी से श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर उनका मुकाबला अपने चचेरे भाई अनिरूद्ध चौधरी से था। श्रुति चौधरी से कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी 14257 वोटों से मात दी। श्रुति चौधरी को 76414 वोट और अनिरूद्ध चौधरी को 62157 वोट मिले थे। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सांसद रही श्रुति चौधरी को इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था। इसके बाद वे अपनी मां किरण चौधरी के साथ बीजेपी में शामिल हो गई।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H