चंडीगढ़. अगले कुछ महीनों में हरियाणा विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर कांग्रेस ने आज ‘भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब’ का कैंपेन स्लोगन जारी किया है. बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस चार्जशीट लेकर आई है। कैंपेन के जरिए कांग्रेस हर घर तक पहुंचेगी और बीजेपी सरकार की नाकामियां बताएंगे.

हरियाणा कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने बताया, 15 जुलाई से कांग्रेस के सभी नेता घर-घर तक जाएंगे. घर-घर जाकर कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार की नाकामी बताएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान चौधरी ने कहा बीजेपी सरकार ने किसानों पर लाठी,गोली, आंशू गैस से हमला किया. आंदोलन के दौरान 750 किसान हरियाणा के बॉर्डर पर शहीद हुए. हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट है. उन्होंने पूछा, बीजेपी बताए क्यों केंद्र सरकार ने हरियाणा को सबसे असुरक्षित राज्य कहा है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में क्यों है. घर-घर तक कैसे पहुंचा नशा और ड्रग्स का काला साम्राज्य, हरियाणा में रोज हत्याएं हो रही है, सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक