Haryana Eid Holiday: हरियाणा में ईद की छुट्टी नहीं मिलेगी। फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग होने के कारण सीएम नायब सिंह सैनी सरकार ने ईद पर छुट्टी को रद करने का फैसला लिया है। इस फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग और ईद का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ईद पर रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे का ऐलान किया है। . नोटिफिकेशन में लिखा है कि वीकएंड होने के चलते शनिवार और रविवार (29 और 30 मार्च) को छुट्टी होगी। इसी बीच 31 मार्च (सोमवार) को फाइनेंशियल ईयर का कलोजिंग डे है. इसलिए सरकारी की ओर से यह फैसला लिया गया है।

पीएम मोदी के ‘सबसे खास दोस्त’ भारत आ रहें… 2022 में किया था अंतिम दौरा
हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में वित्त वर्ष 2024-25 का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल ईद की छुट्टी विकल्प के तौर पर मिलेगी। सरकार चाहती है कि वित्त वर्ष के अंत में सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन बिना की समस्या के पूरे हो जाएं।
हरियाणा सरकार का यह कदम भले ही लोगों के लिए सुविधाजनक न हो, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि हरियाणा की फाइनेंशियल मशीनरी सुचारू रूप से काम करती रहे।
पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा खत, जानें क्या कहा
इतना ही नहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने सभी बैंक को 31 मार्च को काम करने और सभी सरकारी लेन-देन पूरा करने के निर्देश दिए है। यानी ईद की छुट्टी सस्पेंड कर दी गई है और सभी बैंकिंग सुविधाएं जारी रहेंगी।
ईद की संभावित तारीख
बता दें कि त्योहार 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। इसका वजह यह है कि देश में माह-ए-रमजान की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई थी। रमजान में 29 से 30 दिन का रोजा पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है। ऐसे में अगर 30 मार्च को चांद नजर आता है तो 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। अगर किसी वजह से 30 तारीख को चांद नजर नहीं आता है, तो फिर 1 अप्रैल को ईद हो सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक