हरियाणा 35 साल के लिए सिक्किम से 200 मेगावाट बिजली की खरीद करेगा। इस संदर्भ में दोनों राज्यों के बीच कुछ दिन पहले करार भी हुआ था।
करार के अनुसार हरियाणा को सिक्किम से 24 घंटे बिजली मिलेगी। यह बिजली गर्मी व बरसात में 24 घंटे, जबकि अन्य दिनों में इवनिंग टाइम में छह घंटे प्रयोग करनी होगी। सभी पेंच दूर करने के बाद इसी साल से यह सप्लाई हरियाणा को मिलने लगेगी।
2035 तक हरियाणा को 19 हजार मेगावाट बिजली की दरकार होगी। इसके लिए विभाग पहले से तैयारी में जुटा हुआ है। यमुनानगर में हरियाणा पावर प्लांट लगाने का निर्णय ले चुका है, जबकि सेंटर की सलाह है कि इसे झारखंड में लगाया जाए। हरियाणा इस संदर्भ में अपना पक्ष केंद्र के सामने रख चुका है। अब अगस्त में बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास केंद्र में पावर सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे।
बिजली प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को दोनों राज्यों के सीएम के बीच चंडीगढ़ में बैठक को चुकी है। दरअसल हरियाणा ने सिक्किम के साथ बिजली लेने का करार कर रखा है। इसमें कुछ राशि हरियाणा को सिक्किम को देनी है। इस राशि को लेकर दोनों राज्यों के बिजली अधिकारियों के बीच अगले सप्ताह नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें मामला निपटने के बाद बिजली का करार फाइनल हो जाएगा। इसके बाद बिजली की सप्लाई इसी साल सर्दियों से पहले हरियाणा में होने लगेगी।
- श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मनाया सेवा, समर्पण और सफलता का प्रथम वर्षगांठ
- जालंधर में भयानक सड़क हादसा… एक ही परिवार के 5 सदस्य जख्मी
- ‘मैं मुंबई ब्लास्ट में था और जल्द ही…’ दंपति को पाकिस्तान के नंबरों से आया धमकी भरा मैसेज, अब हरकत में आई पुलिस
- जो पार्टी का नहीं हो सका वो जनता का क्या होगा ? बागियों पर भड़के भाजपा सांसद, बोले- ऐसे लोगों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा के लिए बंद
- केजरीवाल का एक और ऐलान: दिल्ली चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, अब इस समाज के लिए खोला अपना पिटारा