हरियाणा 35 साल के लिए सिक्किम से 200 मेगावाट बिजली की खरीद करेगा। इस संदर्भ में दोनों राज्यों के बीच कुछ दिन पहले करार भी हुआ था।
करार के अनुसार हरियाणा को सिक्किम से 24 घंटे बिजली मिलेगी। यह बिजली गर्मी व बरसात में 24 घंटे, जबकि अन्य दिनों में इवनिंग टाइम में छह घंटे प्रयोग करनी होगी। सभी पेंच दूर करने के बाद इसी साल से यह सप्लाई हरियाणा को मिलने लगेगी।
2035 तक हरियाणा को 19 हजार मेगावाट बिजली की दरकार होगी। इसके लिए विभाग पहले से तैयारी में जुटा हुआ है। यमुनानगर में हरियाणा पावर प्लांट लगाने का निर्णय ले चुका है, जबकि सेंटर की सलाह है कि इसे झारखंड में लगाया जाए। हरियाणा इस संदर्भ में अपना पक्ष केंद्र के सामने रख चुका है। अब अगस्त में बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास केंद्र में पावर सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे।
बिजली प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को दोनों राज्यों के सीएम के बीच चंडीगढ़ में बैठक को चुकी है। दरअसल हरियाणा ने सिक्किम के साथ बिजली लेने का करार कर रखा है। इसमें कुछ राशि हरियाणा को सिक्किम को देनी है। इस राशि को लेकर दोनों राज्यों के बिजली अधिकारियों के बीच अगले सप्ताह नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें मामला निपटने के बाद बिजली का करार फाइनल हो जाएगा। इसके बाद बिजली की सप्लाई इसी साल सर्दियों से पहले हरियाणा में होने लगेगी।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत