हरियाणा को जल्द ही नए डीजीपी मिलने वाले हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारियों की सूची में से 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को शॉर्ट लिस्ट किया है.
इन आईपीएस अधिकारियों में शत्रुजीत कपूर, डॉ. आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील के नाम शामिल हैं. इन तीन नामों में से हरियाणा सरकार नए डीजीपी का चयन करेगी.
आईपीएस शत्रुजीत कपूर का डीजीपी बनना लगभग तय माना जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया जा सकता है. हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उससे पहले ही हरियाणा सरकार नए डीजीपी का चयन कर सकती है.
गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और डीजीपी पीके अग्रवाल भी शामिल हुए. इस बैठक में 1990 बैच के ही शत्रुजीत कपूर, 1989 बैच के मोहम्मद अकील, 1990 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा के नामों पर मोहर लगी. हालांकि इससे पहले 1988 बैच के मनोज यादव का नाम डीजीपी के लिए चर्चाओं में आया था, लेकिन वो पहले हरियाणा के डीजीपी रह चुके हैं तो दोबारा हरियाणा आने की अनिच्छा जता चुके हैं. इसलिए उनके नाम पर यूपीएससी की तरफ से विचार नहीं किया गया.
ACB के डीजी हैं शत्रुजीत कपूर
1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर अभी एसीबी के डीजी हैं. इनका कार्याकाल अभी 31 अक्टूबर 2026 को वे सेवानिवृत्त होने वाले हैं. 1989 बैच के आईपीएस मोहम्मद अकील पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. अभी इनके पास डीजी जेल का चार्ज है. वे 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. 1990 बैच के आईपीएस आरसी मिश्रा के पास मौजूदा समय में हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है. आईपीएस मिश्रा जून 2024 में सेवानिवृत्त होंगे.
- Auto Expo 2025: टोयोटा और लेक्सस की इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, ये फ्यूचरिस्टिक कारें बदल देंगी आपकी दुनिया
- Child care tips: बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है अंगूठा चूसने की आदत, अभी से बरतें सावधानी
- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
- EXCLUSIVE: महाकुंभ में जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Lalluram.com से की खास बातचीत, कहा-दूसरे मजहब में बहुत प्रोटोकॉल है, कुंभ उद्देश्य से भटक रहा
- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश