`स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ पिछले वर्ष हुए धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में आरोपी अंडर-19 क्रिकेटर मृणांक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार (Mrinank Singh arrested) कर लिया है. मृणांक ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान Rishabh Pant के साथ 1.63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. उन्होंने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी (Punit Solanki) के साथ पिछले वर्ष फरवरी में एक चेक बाउंस होने के बाद हरियाणा (Haryana) के अंडर-19 क्रिकेटर मृणांक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस महीने की शुरुआत में मृणांक को एक व्यापारी के साथ छह लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली के साकेत अदाल ने मुंबई के आर्थर रोड जेल को एक नोटिस जारी किया, जहां मृणांक को भेजा गया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 में मृणांक ने Rishabh Pant और सोलंकी को बताया कि उन्होंने लग्जरी घड़ी, बैग, ज्वेलरी आदि खरीदने और बेचने का व्यापार शुरू किया है. मृणांक ने क्रिकेटरों का संदर्भ देते हुए दावा किया था कि उन्होंने माल को बेच दिया है. उन्होंने पंत और उनके मैनेजर का प्रतिनिधित्व किया है. मृणांक ने कहा कि वे अच्छी छूट और सस्ते दाम पर पंत और सोलंकी के लिए लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान की खरीदी कर सकते हैं. शिकायत के अनुसार, मृणांक ने बतौर व्यवसायी कई क्रिकेटरों के नकली संदर्भ दिए, जो कम कीमत पर घड़ियों और आभूषणों जैसी लक्जरी सामानों को खरीदने के इच्छूक हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

बता दें कि Rishabh Pant ने कई लक्जरी वस्तुओं को खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी अपने फ्रेंक मुलर वंगार्ड यॉटिंग सीरीज वॉच को 36.25 लाख रुपए और रिचर्ड मिल की घड़ी के लिए 62.60 लाख रुपए की कीमत दी. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने कभी क्रिकेटर तो कभी एक सीनियर पुलिस अधिकारी के रूप में खुद की पहचान बताई. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

पुलिस को आरोपी के फोन में भी उसकी आपत्तिजनक फोटो मिली है, वह ड्रग्स भी लेता था. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि वह ड्रग्स किससे खरीदता था. Rishabh Pant पिछले वर्ष दिसंबर के अंत में एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं.