![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बी टाउन की सबसे महंगी हीरोइन Deepika Padukone इन दोनों Love Guru की भूमिका में नजर आ रही हैं। वह लोगों को सिख और नसीहत दे रहीं है, इसमें वह कपल्स हैं जिन्होंने अभी अभी शादी की है। खास बार यह है की रणबीर और खुद के रिलेशन को लेकर उड़ रही अफवाह पर भी उन्होंने इशारों में ब्रेक लगाया।
हालिया इंटरव्यू में Deepika Padukone ने अपनी पर्सनल लाइफ की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज कल के कपल्स में धैर्य की कमी है। एक्ट्रेस ने कहा कि रणवीर और उनके जैसे बाकी कपल्स भी अपनी पुरानी पीढ़ी से ये सीख सकते हैं। सीखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं लेकिन धैर्य उन में से सबसे पहली चीज है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/05/Deepika-Padukone.jpg)
उन्होंने कहा की हम सभी फिल्मों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं या फिर अपने आसपास के रिश्ते को देखकर ही बड़े होते हैं। उसी तरह की छवि अपने दिमाग में बना लेते हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि हमें जितनी जल्दी हो सके। ये मान लेना चाहिए कि ये हमारी जर्नी है। जिस यात्रा पर वो हैं या दो लोग चल रहे हैं वो बाकी लोग से बेहतर होगी और उनसे अलग होगी।
दोनों ने मनाई थी छुट्टी
एक्ट्रेस ने हाल ही में रणवीर के साथ भूटान में वेकेशन एनजॉय किया है। एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। पठान के बाद अब एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में दिखाई देंगी। इसके अलावा प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट k में नजर आने वाली हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 08 February Horoscope : इस राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- Microsoft Edge में आया AI-संचालित Scareware Blocker, जानें कैसे करें सेटअप और इस्तेमाल
- सरकारी नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: पुलिस ने रेलवे कर्मी समेत गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को दबोचा, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
- भारतीय अप्रवासियों के अपमान पर कांग्रेस का विरोध, प्रदेशभर में प्रदर्शन कर प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी का फूंका पुतला
- तैयारी कर लीजिए महाकुंभ जाने की… यूपी रोडवेज 8 से 27 फरवरी तक चलाएगा 3050 महाकुंभ स्पेशल बसें