समस्तीपुर। जिले के हसनपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित पंचायत सचिव की शिकायत के बाद अब कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में 27 सितंबर से धरना-प्रदर्शन और घेराव की रणनीति तय की गई है। पीड़ित पंचायत सचिव आनंदी कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) ने उन्हें कार्यालय बुलाया। कारण पूछने पर अधिकारी गुस्से में आ गईं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धक्का देकर कॉलर पकड़कर पीछे धकेला और थप्पड़ भी मारा। जब शोर मचा तो अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित सचिव ने घटना की जानकारी बीडीओ को दी और पूरे प्रकरण से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।
महासंघ ने लिया आंदोलन का निर्णय
गुरुवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यालय पर पंचायत सचिवों की एक आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने की। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी का व्यवहार लंबे समय से कर्मचारियों के प्रति अपमानजनक रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 6 अक्टूबर तक बीपीआरओ सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती हैं, तो 7 अक्टूबर से जिलेभर के पंचायत सचिव कार्य बहिष्कार और अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे।
बीडीओ और बीपीआरओ के घेराव की चेतावनी
महासंघ ने ऐलान किया है कि 27 सितंबर को हसनपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा। साथ ही बीडीओ और बीपीआरओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे मामले की जानकारी समस्तीपुर डीएम को भी दी है। पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें