वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। हसदेव बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों का उत्साह उस समय नई ऊंचाइयां छू गई, जब आंदोलन के समर्थन में समाजसेवी मेधा पाटकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोल ब्लॉक को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार की मिलीभगत है, सरकारें खेल खेल रही हैं.

हसदेव अरण्य में कोल उत्खनन की अनुमति दिए जाने के विरोध में बिलासपुर के कोंहेर गार्डन में पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंची समाजसेवी मेधा पाटकर ने कहा कि राजस्थान में कोयले की कमी नहीं है. ऊर्जा के अन्य साधनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप श्रीवास्तव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद मेघा पाटकर ने कहा कि जब तक कोल ब्लॉक की अनुमति रद्द नहीं की जाती, तब तक आंदोलन चलेगा. मेघा पाटकर की योजना अपने समर्थकों के साथ बिलासपुर से हसदेव अरण्य क्षेत्र जाने की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें