Hashem Safieddine: हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने अपने नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है। हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के भाई हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का नया चीफ बना है। हाशिम सफीद्दीन हसन नसरुल्लाह का चचेरे भाई है। 1964 में दक्षिणी लेबनान में पैदा हुआ सफीद्दीन एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज़्बुल्लाह का सीनियर लीडर है।
सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती है। सफीद्दीन को साल 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंवादी घोषित किया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है और समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है।
नसरल्लाह खल्लास, लेबनान से ईरान तक हाहाकारः इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म किया, घर में घुसकर चुन चुनकर मारा- Hassan Nasrallah
कहा जा रहा है कि हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमलों से बचता फिर रहा है। यह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता आया है। साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है। इसके अलावा यह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है. हाशिम काली पगड़ी पहनता है।
1994 में हुई थी लेबनान वापसी
इराक के नजफ और ईरान के कुम के धार्मिक केंद्रों में शिक्षा प्राप्त करने वाला सफीद्दीन 1994 में लेबनान वापस आ गया था और जल्दी ही हिजबुल्लाह के रैंक में टॉप पर चले गया। 1995 में समूह की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था मजलिस अल शूरा में शामिल हो गया। इसके तुरंत बाद, उसे जिहाद परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया, जिससे हिजबुल्लाह के सैन्य और रणनीतिक अभियानों पर उसका प्रभाव मजबूत होता चला गया। नसरल्लाह के विपरीत, जो वर्षों तक छिपकर रहा, सफीद्दीन हाल ही में राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में खुले तौर पर दिखाई दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें