हेमंत शर्मा, इंदौर। कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया इंदौर की बेटी सिम्मी यादव ने। वह 2019, 2020 और 2021 की परीक्षाओं को पास करने वाली मध्य प्रदेश की ऐसी पहली बेटी साबित हुई है, जिन्होंने लगातार तीनों ही परीक्षाओं को पास किया है।  

पापा हैं बर्तन व्यापारी…बेटी ने MPPSC में हासिल की तीसरी रैंक; UPSC क्लियर कर ले रहीं IPS की ट्रेनिंग, यूपी में भी लहराया था परचम

आज से 7 महीने पहले 2020 एमपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था। जिसमें सिम्मी यादव की मध्य प्रदेश में तीसरी रैंक बनी थी और आज 4 साल बाद 2019 का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें सिम्मी यादव की 14वीं रैंक आई है और इसके साथ ही 2021 की प्री परीक्षा भी सिम्मी यादव ने पास कर ली थी, लेकिन 2020 में सिलेक्शन होने के बाद सिम्मी यादव ने मेंस का एग्जाम नहीं दिया था।  

सिम्मी यादव बताती है उनके पिता नगर निगम में अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और पति राहुल यादव सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि शादी के बाद 2017 से एमपीपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी और उसके बाद लगातार सफलता के आयाम कदम चूमते गए। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा सपोर्ट हस्बैंड का है। जिन्होंने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और उसके साथ ही परिवार में माता-पिता भी लगातार हौसला बढ़ाते रहे। जिसके कारण आज सफलता हासिल हुई है। 

MPPSC 2019 Exam Result: एमपी पीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप 

2014 में साइंस से बीएससी फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी सिम्मी कहती है कि परीक्षा की तैयारी के कुछ मूल मंत्र होते हैं, अगर उन मूल मंत्रों पर सही तरीके से ध्यान दिया जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। सिम्मी यादव ने 10th और 12th में भी पहला रैंक हासिल किया था। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus