रायपुर. बिरनपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शुभांकर द्विवेदी पर हेट स्पीच के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. सिविल लाइन थाने में शुभांकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या था मामला ?

तारीख 8 अप्रैल, दिन शनिवार और गांव था बेमेतरा का बिरनपुर. यहां दो समुदायों में खूनी लड़ाई हो गई. एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. ग्राउंड में IG और SP समेत 6 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात रहे. गांव में धारा 144 लागू कर दी गई. फिलहाल इस सामुदायिक विवाद के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.

इस घटना के बाद से पुलिस बल की तैनाती के चलते पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. आस-पास से 6 जिलों से पुलिस बल बुलाए गए. धारा 144 और पुलिस फोर्स के बीच भुनेश्वर साहू का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया था.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

  1. निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
  2. रशीद खान पिता बहाल खान
  3. मुख्तार पिता रशीद खान
  4. अकबर खान पिता रमजान खान
  5. अब्दुल खान पिता अकबर खान
  6. नवाब खान पिता सेहत्तर खान
  7. अयूब खान पिता सरदार खान
  8. शफीक पिता पीला मोहम्मद
  9. बशीर खान पिता बहाल खान
  10. जलील खान पिता मोकमुम
  11. जनाब खान पिता निजामुद्दीन