नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नफरत भरे भाषण देश में माहौल खराब कर रहे हैं और इसे रोकने की जरूरत है. यह टिप्पणी चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस रवींद्र भट की पीठ ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान की. याचिका में आरोप लगाया गया था कि इस तरह के भाषणों के खिलाफ सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पीठ ने कहा कि आप सही कह रहे हैं कि नफरती भाषणों को रोकने की जरूरत है. याचिकाकर्ता ने व्यक्तिगत रूप से पेश होते हुए कहा कि 2024 के आम चुनावों से पहले भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अभद्र भाषा बोली गई थी. अभद्र भाषा को एक लाभदायक व्यवसाय में बदल दिया गया है. एक पार्टी ने कश्मीर फाइल्स को वित्त पोषित किया.
पीठ ने शुरू में कहा कि ऐसे मामलों में सामान्य आपराधिक कानून की कार्यवाही की जानी चाहिए. हमें देखना होगा कि कौन शामिल है और कौन नहीं. चीफ जस्टिस ने कहा, एक अदालत को इस पर संज्ञान लेने के लिए हमें तथ्यात्मक पृष्ठभूमि की आवश्यकता है. पीठ ने याचिकाकर्ता से सहमति जताते हुए मामले की सुनवाई एक नवंबर के लिए स्थगित कर दी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Waqf Amendment Bill : शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, बढ़ सकता है संसदीय समिति का कार्यकाल
- Gaya Bomb Blast: हादसा या साजिश?, जांच के दौरान मिला तीसरा बम, दो बच्चों की हालत गंभीर
- कूनो नेशलन पार्क से बुरी खबर: मादा चीता ‘निर्वा’ के दो शावकों की मौत, दो दिन पहले दिया था जन्म
- अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की स्वीकार
- ट्रांसफर आर्डर को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी: 7 दिन के भीतर जॉइनिंग नहीं देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई, GAD ने 7 बिंदुओं में जारी किये कड़े निर्देश