धीरज दुबे,कोरबा. शहर के अंदर हाथी किस कदर अपना कहर बरपाते है आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. हाथियों ने कॉलोनियों के घरों में तोड़फोड़ कर दी है, इतना ही नहीं एक युवक की जान भी ले ली. हालांकि वन विभाग और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाथियों को शहर के बाहर निकाल भगा दिया है.

दरअसल शहर के भीतर आए सभी चारों हाथी को देर रात कॉलोनी के रास्ते होते वापस जंगल भेज दिया गया है. बुधवार की सुबह जशपुर से भटक बालको-दादर के रास्ते हाथी कोरबा शहर के भीतर आ गए थे. इस दौरान हाथी मुडापार हेलीपेड के करीब नर्सरी पहुंचे व इससे पहले एसईसीएल की कॉलोनी में मामूली तोड़फोड़ की थी. बाद में मुडापार कुष्ठ आश्रम के पास हाथी के साथ सेल्फी ले रहे रामसागर पारा निवासी दिलीप विश्वकर्मा के पीठ में हाथी ने दांत घुसा घायल कर दिया था जिसकी उपचार के लिए बिलासपुर ले जाते समय मौत हो गई.

घटना के बाद कलेक्टर मो. अब्दुल कैशर हक़ ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया व पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी. देर रात हाथी एसईसीएल मानिकपुर कॉलोनी व दादर के रास्ते होते जंगल वापस लौट गए. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर व डीएफओ एस वेंकटाचलम पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नज़र जमाए हुए थे. हाथियों के शहर के बाहर जाने के बाद प्रशासन सहित लोगों में राहत की सांस ली है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FlAShjXXj2A[/embedyt]