हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने पर 123 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 150 लोग घायल हो गए. इस मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच टीम हाथरस जिले के फुलरई गांव पहुंचेगी. टीम यहां अधिकारियों और लोगों के बयन दर्ज करेगी.

हाथरस में सत्संग के दौरान हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग आज मौके पर पहुंचेगा. इस दौरान आयोग घटनास्थल का निरीक्षण करने के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकता है. इस बीच आयोग को लखनऊ में विकास भवन में कार्यालय आवंटित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: ‘उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’, हाथरस हादसे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया ‘भोले बाबा’, देखें Video

आयोग घटना से संबंधित एफआईआर की प्रति, एसडीएम द्वारा डीएम को भेजी गई रिपोर्ट, आवेदकों द्वारा प्रशासन से ली गई अनुमति से संबंधित आदेश की प्रति, मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एडीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की रिपोर्ट भी ले सकता है. बता दें कि शासन ने तीन सदस्यीय न्यायिक टीम गठित की है. टीम में रिटायर्ड जज ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड IPS भवेश कुमार और रिटायर्ड IPS हेमंत राव शामिल शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक