Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के नाम से मशहूर नारायण शाकार हरी के सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 200 लोगों की मृत्यु हो गई। नारायण साकार हरि के बारे में कहा जाता है कि वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी है। हाथरस में हुई भगदड़ के बाद नारायण साकार हरि के पुराने सत्संग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बाबा के जिस पुराने सत्संग की तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें अखिलेश यादव भी भक्त के तौर पर पहुंचे थे। 

मौत का दरबार: हाथरस हादसे की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी, बिखरी पड़ी लाशें, सुनकर कांप जाएगी रूह

अखिलेश यादव ने नारायण साकार हरि के सत्संग की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की थी। अखिलेश ने पिछले साल 3 जनवरी को ये तस्वीरें शेयर की थीं। चार तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा था.. “नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा – सदा के लिए जय जयकार हो।”

IB का पूर्व कर्मचारी कैसे बना ‘भोले बाबा’: 18 साल पहले पुलिस की नौकरी से दिया था इस्तीफा, चंदा लेने घूमा गांव-गांव, पैर की धूल लेने दौड़े लोग तो भगदड़ में हुई मौत

हादसे के बाद की जांच की मांग

हाथरस हादसे के बाद अखिलेश यादव ने इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “‘हाथरस-हादसे’ की दुखद सूचना मिली। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि! इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आंकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक़ लेने की भी। एक गहन जांच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं!”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m