नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक दलित युवती से गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने जिन चार लोगों को आरोपी बनाया है उनका नाम लवकुश, रामू, संदीप और रवि है।
आपको बता दें हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ था। युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था और आनन-फानन में 30 सितंबर की आधी रात को उसके घर के पास ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों की मांग के बावजदू यूपी पुलिस ने परिजनों को उसके अंतिम दर्शन तक करने नहीं दिया था।
पुलिस ने मीडिया को भी न्यूज कवर करने गांव जाने से रोका गया था। इस पूरे मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। काफी आलोचना झेलने के बाद मीडिया को गांव जाने की इजाजत दी गई थी। उधर इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने रेप से इंकार किया था।