कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के हाथरस आश्रम में भगदड़ के दौरान 122 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे बाबा की तलाश में अब ग्वालियर पुलिस जुट गई है। ग्वालियर के झंडा का पुरा गांव स्थित बाबा के आश्रम पर तिघरा थाना पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने आश्रम के सत्संग मंच कल घर और सभी कमरों में बाबा की तलाशी की। हादसे के बाद से बाबा सूरजपाल फरार चल रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर की तिघरा थाना पुलिस ने यह दबिश दी है, हालांकि आश्रम में कुछ भी हाथ पुलिस के नहीं लगा लेकिन सेवादारों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है।

आश्रम में भगदड़ से 122 लोगों की मौत

दरअसल उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती 2 जुलाई को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के प्रवचन के बाद भक्तों में भगदड़ मच गई थी। 122 लोगों की मौत की अब तक पुष्टि हो चुकी है। हाथरस हादसे के बाद से सूरजपाल फरार चल रहा है। उनकी तलाश में देशभर में अलग-अलग टीम काम कर रही है। इसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस की इनपुट पर ग्वालियर तिघरा थाना पुलिस ने बाबा के झंडा का पूरा गांव स्थित आश्रम पर दबिश दी। आश्रम के सेवादारों ने बताया कि बाबा ने बिल्डिंग को किराए पर लेकर आश्रम शुरू किया जो अब बंद हो चुका है। आखरी बार बाबा 10 मई को अपने परिवार के साथ ग्वालियर आए थे। मकान को आश्रम के लिए किराए पर देने वाले मकान मालिक राम अवतार कुशवाहा ने पूछताछ में बताया है कि आश्रम को खाली कर दिया गया है।

बाबा की तलाश की जा रही

गौरतलब है कि हाथरस आश्रम में हुए हादसे के बाद ग्वालियर के हरि विहार नाम वाले बाबा के आश्रम की दीवारों से बाबा के नाम को पाट दिया गया है, बैनर पोस्टर को ढक दिया गया है। ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी जानकारी को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ शेयर कर दिया गया और बाबा की तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m