Hathras News. यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग में हुई भगदड़ में अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 150 लोग घायल हैं. इस मामले में जिला पुलिस ने गुरुवार को पहली प्रेस वार्ता की. आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

माथुर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति में थे. पूर्व में भी यह कई आयोजन करा चुके हैं. इन लोगों का काम पंडाल का व्यवस्था करना भीड़ इकट्ठा करना होता है. पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया है. मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू इशू कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: चीखते-चिल्लाते रहे लोग, रौंदती रही भीड़, किसी की टूटी पसली, किसी के फट गए फेफड़े, दम घुटने से हुई मौत

हाथरस भगदड़ की घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि घटना में चार पुरुषों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं और ‘सेवादार’ के रूप में काम करते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग आयोजन समिति के सदस्य है सेवादार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि इनपर थाना सिंकराराऊ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126-2, 223, 238 के तहत मामला दर्ज हो चुका है. 

ये लोग हुए गिरफ्तार

– राम लड़ैते पुत्र रहबारी सिंह यादव, मैनपुरी
– उपेंद्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह, फिरोजाबाद
– मेघसिंह पुत्र हुकुम सिंह, हाथरस
– मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह, हाथरस
– मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार, हाथरस
– मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव, हाथरस