Hathras Stampede: हाथरस सत्संग हादसे के बाद ‘भोले बाबा’ उर्फ नारायण साकार हरि काफी चर्चा में है। पुलिस उसके मैनपुरी स्थित आश्रम के बाहर मौजूद है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इस बीच उसका सियासी कनेक्शन सामने तो आया है। लेकिन एक और मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाबा के ऊपर यौन शोषण समेत 5 गंभीर आरोप दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है जिसके बाद उसने अपना नाम बदल लिया था। 

बड़ी खबर : हाथरस सत्संग हादसे में मौत का जिम्मेदार ‘बाबा’ यहां छिपकर बैठा, पता चल गया ठिकाना, अब होगा गिरफ्तार?

हाथरस दुघर्टना के आरोपी भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल उर्फ नारायण हरि है। यह एटा के रहने वाला है। बाबा ने खुद की एक आर्मी बना रखी है। उसके खिलाफ यौन शोषण समेत पांच मामले दर्ज हैं। यही नहीं, सियासत से भी उसका गहरा कनेक्शन है। कुछ मौकों पर यूपी के कई बड़े नेताओं को उसके मंच पर देखा गया है। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है। 

Hathras Breaking: पूर्व CM अखिलेश यादव के करीबी हैं ‘भोले बाबा’, हाथरस में सत्संग हादसे के बाद पुरानी तस्वीर हुई वायरल

भोले बाबा को लोग प्रभु एवं परमात्मा भी कहते हैं। जैसे आमतौर एक-दूसरे से मिलने पर हम लोग नमस्ते, राम-राम करते हैं। मगर भोले बाबा के समर्थक नमस्ते की जगह ‘परमपिता परमेश्वर की संपूर्ण ब्रहमांड में सदा सदा के लिए जयजयकार हो जयजयकार हो’ कहते हैं। लोग भोले बाबा को परमपिता परमेश्वर मानते हैं। पूरा सत्संग बेहद गूढ़ होता है मगर ‘भोले बाबा’ परमपिता परमेश्वर की बातें करता है। खुद को परमपिता परमेश्वर नहीं कहता।  

IB का पूर्व कर्मचारी कैसे बना ‘भोले बाबा’: 18 साल पहले पुलिस की नौकरी से दिया था इस्तीफा, चंदा लेने घूमा गांव-गांव, पैर की धूल लेने दौड़े लोग तो भगदड़ में हुई मौत

सरकारी नौकरी से बर्खास्त, फिर बदला नाम, पहचान और बन गया बाबा  

नारायण हरि का एटा में ही जन्म हुआ था। सरकारी नौकरी से बर्खास्त होने के बाद उसने अपने नाम बदल लिया और पहचान भी बदल ली। यह नाम उसने जेल से छूटने के बाद बदला है और फिर बाबा बन गया। उसकी पत्नी भी समागम में साथ रहती है। यह अन्य बाबाओं की तरह भगवा पोशाक नहीं पहनता है। बल्कि अपने सत्संग में सफेद सूट और सफेद जूते में नजर आता है। कई बार कुर्ता पजामा और सिर पर सफेद टोपी भी लगाकर सत्संग करने पहुंचता है। अब इसके आगे की सच्चाई के बारे में यूपी पुलिस जल्द खुलासा करेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m