Hathras Stampede. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में 2 जुलाई को नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ और उसमें 123 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने हादसे के पीछे बड़ी साजिश होने का दावा किया है.
वकील एपी सिंह ने जहरीली गैस को मौत की असली वजह बताया है. एपी सिंह ने आज बताया कि हाथरस में सत्संग के बाद हादसा बाबा की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ एक साजिश है. हादसे के गवाहों ने उनसे संपर्क किया. गवाहों को कहना है कि 15-16 लोग जहरीली गैस के डिब्बे ले जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोल दिया था. जिससे वहां भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें – हाथरस भगदड़ मामले में राहुल गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- जल्द से जल्द दी जाए मुआवजे की राशि
वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है और इससे पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है, न कि किसी अन्य कारण से. भगदड़ के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जहरीली गैस को छोड़ने वालों को भागने में मदद करने के लिए घटनास्थल पर वाहन खड़े थे. हमारे पास सबूत हैं और हम इसे देंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक