Hathras Stampede : सत्संग भगदड़ हादसे के बाद हाथरस में हर जगह मातम का माहौल है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक पुलिस-प्रशासन ने 121 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 20 लोग लापता हैं. 50 से अधिक घायल अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं. इधर, इस घटना पर हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन FIR में नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का नाम तक नहीं है.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. हाथरस पुलिस ने बाबा को FIR में नामजद नहीं किया है.

घटना हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है. जहां नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी. जबकि, इजाजत सिर्फ 80 हजार लोगों की थी. सत्संग में आयोजन की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया. 80 हजार की अनुमति ली, भीड़ आई ढाई से तीन लाख जुटे.

हाथरस की LIU, पुलिस भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाई. AC कमरे में बैठकर पुलिस-प्रशासन ने सत्यापन किया. पुलिस की FIR में सारी लापरवाही सेवादारों की बताई गई. सेवादारों और आयोजकों को ही पुलिस जिम्मेदार बता रही है. पुलिस-प्रशासन अपनी लापरवाही को कल से छिपा रहा है.

पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद भोले बाबा भागकर मैनपुरी आ गया. यहां वह अपने आश्रम राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में मौजूद है. भोले बाबा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है. आश्रम की गतिविधियों पर पुलिस ने रोक लगा दी है. आश्रम में मौज़ूद बाबा और उसके भक्तों को रोक दिया गया है. किसी भी वाहन और भक्त को नहीं निकलने दिया जा रहा है. पुलिस ने बाबा को ले जाने के लिए बड़े वाहन बुलाए हैं. मैनपुरी पुलिस प्रशासन बड़ी तादाद में मौके पर मौजूद है.

80 हजार की परमिशन, ढाई लाख लोग पहुंचे

हाथरस सत्संग हादसा बड़ी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार सत्संग में काफी भीड़ जुटी थी, जिन्हें सही से मैनेज करने का कोई प्रबंध नहीं था. जब वहां मौजूद श्रद्धालुओं में बाबा के चरण रज व पैर छूने की होड़ लगी गई थी. हर श्रद्धालु किसी तरह भी बाबा के पास पहुंचना चाह रहा था. बाबा तक पहुंचने की कोशिश में ये भगदड़ मच गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m