Hathras Stampede: हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई. मामले में प्रमुख सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने इस घटना में देवप्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया था. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है.

मायावती (Mayawati) ने कहा X पर पोस्ट कर कहा, ”देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह.”

बीएसपी से जुड़ना होगा: मायावती

उन्होंने कहा, ”बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु अति-चिन्ताजनक.”

भोले बाबा समेत अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बसपा सुप्रीमो ने कहा है, ”हाथरस काण्ड में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी. इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़.”

2 जुलाई को हादसे में 121 लोगों की मौत

बता दें कि हाथरस के सिंकराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में 2 जुलाई को ‘भोले बाबा’ के सत्संग का आयोजन किया गया था. जहां भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक भी व्यक्त किया था. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है.

BIG BREAKING: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने UP STF को सौंपा, भगदड़ के बाद से था फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m