हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Stampede) को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. मामले में मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 6 अफसरों को भी निलंबित कर दिया गया है. लेकिन हर कोई यही सवाल कर रहा है कि ‘भोले बाबा’ पर कार्रवाई कब होगी. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

दरअसल, हाथरस हादसे पर SIT की रिपोर्ट और एफआईआर में नारायण साकार हरि बाबा के नाम तक को शामिल नहीं किया गया है. जिसको लेकर अब भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा के नाम को शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.

भानु प्रताप सिंह ने नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अगर बाबा के समर्थकों ने उनकी गिरफ़्तारी का विरोध किया तो भानु गुट के दर्जनों हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई कार्यकर्ता हैं. हम जब मिलकर उनका खोपड़ा फाड़ देंगे.

Hathras सत्संग हादसे में 123 की मौत

बता दें कि अलीगढ़ में नारायण साकार हरि के अनुयायियों की ओर से बाबा की गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है. गौरतलब है कि हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 123 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी.

‘अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़…’, Akhilesh Yadav बोले- तथाकथित विकास के नाम पर हुई धांधली

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m