WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. आलम ये है कि अब वाट्सअप लोगों की आदत सी बन गई है और ये लोगों के लिए काफी उपयोगी भी साबित हो रहा है. लेकिन अक्सर लोग अपने वाट्सअप को समय-समय पर अपडेट नहीं करते है.

 इसका नतीजा ये होता है कि या तो उनका वाट्सअप काफी स्लो चलता है, कई बार अपडेट न होने के कारण न्यूज लिंक में दिखने वाली फोटो गलत दिखती है और इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि वाट्सअप के नए फीचर्स का लाभ यूजर्स नहीं उठा पाते हैं.

तो आपने भी कई महीनों से अपना वाट्सअप अपडेट नहीं किया तो आज जान लें कि वाट्सअप कैसे अपडेट करना है.

 वॉट्सऐप को अपने फोन के ऐप्लिकेशन स्टोर से अपडेट करना बेहद आसान है.

  • ध्यान देने वाली बात है कि अगर आपको वॉट्सऐप पर कोई मेसेज मिला है और अगर आपका वॉट्सऐप वर्जन उसे सपॉर्ट नहीं करता है तो आपको इसे अपडेट करने की जरूरत है.
  • वॉट्सऐप का भी कहना है कि यूजर्स हमेशा वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को इस्तेमाल करें ताकि बेहतर अनुभव मिले.
  •  लेटेस्ट वर्जन में नए फीचर्स और बग फिक्स रहते हैं. इसलिए अपडेटेड वॉट्सऐप को इस्तेमाल करना बेहतर रहता है.

ऐंड्रॉयड पर ऐसे करें अपडेट

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और WhatsApp सर्च करे. अब WhatsApp Messenger के पास लिखे Update पर क्लिक करें. बस अब आप लेटेस्ट वॉट्सऐप वर्जन का इस्तेमाल कर पाएंगे.

आईफोन पर ऐसे करें अपडेट

  • ऐप स्टोर पर जाएं और WhatsApp सर्च करें. अब WhatsApp Messenger के पास लिखे UPDATE पर क्लिक करें.

KaiOS (काईओएस)

  • ऐप्स मेन्यू में जाकर JioStore पर प्रेस करें. इसके बाद Social सिलेक्ट करने के लिए साइड में स्क्रॉल करें. अब WhatsApp सिलेक्ट करें. अब OK प्रेस करें या UPDATE सिलेक्ट करें. बस हो गया.

 वॉट्सऐप को अपडेट करना बेहद आसान है. उम्मीद है कि अब आप भी हमेशा वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को इस्तेमाल कर पाएंगे. लेटेस्ट वर्जन में आने वाले नए फीचर्स का भी मजा ले पाएंगे.