कुमार इंदर,जबलपुर। कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने हवलदार अचिंता शेऊली का आज जबलपुर आगमन हुआ. वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी अचिंता शेऊली का शहर में जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ. उनके स्वागत में सेना के जवानों ने रैली निकाली. जबलपुर में 1 एसटीसी में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेऊली तैनात हैं.

दरअसल 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले हवालदार अचिंता शेऊली का जबलपुर में भव्य स्वागत किया गया. जबलपुर स्थित वन तकनीकी प्रशिक्षण रेजिमेंट वन सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर (1STC) में कार्यरत वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेऊली ने कामनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है. सेना में हवलदार अंचिता शेउला की इस जीत से ना केवल भारतीय सेना का नाम रौशन हुआ है, बल्कि पूरे भारत देश का नाम भी विश्व पटल पर रौशन हुआ है.

‘माता’ भक्त चोर का VIDEO: लक्ष्मी मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर तीन दान पेटी चोरी कर ले गया, CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेऊली 8 अगस्त को एअर इंडिया की फ्लाइट से सुबह जबलपुर पहुंचे. हवलदार अचिंता शेउली के लिए डुमना हवाई-अड्डे पर एक भव्य स्वागत का अयोजन किया गया. हवलदार अचिंता शेऊली के सम्मान में 1 एसटीसी प्रशिक्षण केंद्र में एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है. उन्हें लेफ़्टिनेंट जनरल एम.के.दास, पी.वी.एस.एम., एस.एम, वी.एस.एम., जनरल आफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मध्य भारत एरिया और ब्रिगेडियर राहुल मलिक, कमाडेंट 1 सांकेतिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सेना के जवानों के साथ–साथ जबलपुर के स्कूली बच्चों की मौजूदगी में सम्मानित किया जाएगा.

अंचिता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में जीता गोल्ड मेडल

बर्मिंघम में हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल कर दिया. अंचिता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने वेलटिफ्टिंग में 313 किलोग्राम का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता. अचिंता ने पहले स्नैच राउंड में अपनी पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में उन्होंने 139 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया.

यात्रियों से भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौत: रोजगार की तलाश में मध्यप्रदेश से गुजरात जा रहे थे लोग, 11 यात्री घायल

इसी तरह स्नैच में उन्होंने 143 किलोग्राम लिफ्ट किया. इसके बाद क्लीन एंड जर्क में अचिंता का मुकाबला मलेशिया के मोहम्मद से था. दोनों के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर चल रही थी. क्लीन एंड जर्क के पहले अटैम्प्ट में 170 अचिंता 170 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट कर लिया. इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड है. दिलचस्प बात यह है कि सभी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus