कुमार इंदर, जबलपुर। कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 (Commonwealth Games-2022) में वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने हवलदार अचिंता शेऊली (Havildar Achinta Sheuli) का जबलपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। अचिंता शेऊली 8 अगस्त को एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आएंगे। वलदार अचिंता शेउली के लिए डुमना हवाई-अड्डे पर एक भव्य स्वागत का अयोजन किया गया है। सेना में हवलदार अंचिता शेउला की इस जीत से ना केवल भारतीय सेना (Indian Army) का नाम रोशन हुआ है बल्कि पुरे भारत देश का नाम भी विश्व पटल पर रोशन हुआ है।

Electricity Amendment Bill-2022: बिल के विरोध में कल एमपी के 70 हजार बिजली कर्मचारी करेंगे हड़ताल, बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ेगी परेशानी

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले हवालदार अचिंता शेऊली का जबलपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा। वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेऊली 8 अगस्त को एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह जबलपुर पहुंचेंगे। हवलदार अचिंता शेउली के लिए डुमना हवाई-अड्डे पर एक भव्य स्वागत का अयोजन किया गया है। यही नहीं वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हवलदार अचिंता शेऊली के सम्मान में 1एसटीसी प्रशिक्षण केंद्र में एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। उन्हे लेफ़्टिनेंट जनरल एमके दास, पीवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मध्य भारत एरिया और ब्रिगेडियर राहुल मलिक, कमाडेंट 1 सांकेतिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सेना के जवानो के साथ–साथ जबलपुर के स्कूली बच्चों की मौजूदगी में सम्मानित किया जाएगा।

सौतन ने महिला और उसकी बेटी को मारा चाकूः पिता बच्चों की पिटाई कर रहा था, बचाने आई मां तो सौतन ने चाकू से किया हमला

अंचिता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता
बता दें कि बर्मिंघम में हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल कर दिया। अंचिता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने वेलटिफ्टिंग में 313 किलोग्राम का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता। अचिंता ने पहले स्नैच राउंड में अपनी पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया। वहीं दूसरी लिफ्ट में उन्होंने 139 किलोग्राम का भार उठाया। इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया। इस तरह स्नैच में उन्होंने 143 किलोग्राम लिफ्ट किया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में अचिंता का मुकाबला मलेशिया के मोहम्मद से था। दोनों के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर चल रही थी। क्लीन एंड जर्क के पहले अटैम्प्ट में 170 अचिंता 170 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट कर लिया। इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

महिला टीचर बनी हैवान: हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus