रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र के एफसीआई इलाके में कुएं के अंदर एक युवक पिछले कई दिनों से गिरा हुआ था. गांव से दूर जंगली इलाका होने की वजह से उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दे रहा था. गाय चराने आए एक चरवाहे ने उसकी आवाज सुनी और इसकी जानकारी थाने में दी. थाने में कोई भी पुलिस बल मौजूद नहीं था. ऐसे वक्त में एक हवलदार ने मौके पर पहुंच कर तीन युवकों की मदद से कुएं में गिरे युवक की जान बचाई और सही सलामत कुएं से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह से युवक कुएं में गिरा हुआ था. वह डायबिटीज मरीज है इलाज नहीं हो पाने की वजह से आत्महत्या करने आया था, लेकिन भगवान ने उसे बचा लिया और वह कुएं में ही भूखे प्यासे पड़ा रहा. कुएं में उसे सांप, किड़े और चीटियों से सामना करना पड़ा. हालांकि कुएं पानी था जिसे पीकर वह एक सप्ताह तक जिंदा रहा होगा. नहीं तो वो भूख से ही तड़प कर मर जाता. क्योंकि सुनसान इलाका और बाहर निकलने का कोई भी साधन नहीं था जिसके सहारे वह कुएं से बाहर निकल पाए.

https://youtu.be/clAGzq_7ja8

जंगल में गाय चराने आए एक चहवाहे ने उसकी आवाज सुनी तो उसे जानकारी लगी कि कुएं के अंदर कोई फंसा हुआ है. चरवाहे ने इसकी सूचना पंडरी थाने में दी. जिसके बाद बल नहीं होने के कारण पंडरी में पदस्थ हवलदार मंगलेश सिंह परिहार अकेले ही मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे युवकों की मदद से कुएं में फंसे युवक बाहर निकाला गया. पूछने पर पता चला कि वह आत्महत्या करने आया हुआ था, जिस पर हवलदार ने उसे फटकार भी लगाई.